इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में बजट 2024 पर मंथन
Prayagraj News - इलाहाबाद डिग्री कॉलेज ने बजट 2024-25 के विभिन्न आयामों पर विश्लेषण किया, अर्थशास्त्र और कृषि क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
प्रयागराज। इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से बजट 2024-25 के विभिन्न आयामों पर विश्लेषण किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह ने की। डॉ. रीना कुमारी ने कृषि क्षेत्र पर बजट के आवंटन पर प्रकाश डाला और कृषि क्षेत्र पर अधिक शोध करने की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. इशिता सिंह ने पर्यावरण परिवर्तनों के लिए बजट में क्या प्रावधान किए हैं, इसके बारे में विस्तृत वर्णन किया। डॉ. प्रभात रंजन ने और डॉ. मनीष गोस्वामी ने बजट की राजकोषीय नीति और प्रत्यक्ष कर की दरों को वर्णन किया। इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र बाजपेयी, डॉ. डीएस तिवारी, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. मार्तंड सिंह, डॉ. इंदु गोयल, डॉ.अंजना, डॉ मालती आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।