छात्रों के आंदोलन का पूर्व मुख्यमंत्री ने किया समर्थन
प्रयागराज में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी लोक सेवा आयोग के पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षाओं के फैसले के खिलाफ आंदोलित छात्रों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं...
प्रयागराज मुख्य संवाददाता। पीसीएस और आरओ/एआरओ एक से अधिक दिन में कराने के उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के फैसले के खिलाफ आंदोलित छात्रों का समर्थन पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने किया है। अखिलेश यादव ने एक्स हैंडल पर शनिवार को प्रतिक्रिया दी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा-'भाजपा भर्ती नहीं छलावा करती है और जब एक छल पकड़ा जाता है, तो भाजपाई दूसरा धोखा ले आते हैं। अब यूपी पीसीएस और आरओ/एआरओ की परीक्षा में दो शिफ़्ट की भाजपाई साज़िश को कैंडिडेट्स भांप गए हैं, इसीलिए उसके खिलाफ आंदोलनरत हैं। हम उनकी आवाज में अपनी आवाज मिलाते हैं और उनकी जायज मांग के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर खड़े हैं। दरअसल ये भाजपा की चाल है कि युवाओं को सरकारी नौकरी न मिले और वो बेरोजगार ही रहें और एक दिन सस्ते में मज़दूरों की तरह काम करने पर मजबूर हो जाएं, जिससे कि भाजपाई मुनाफाखोरों की तिजोरी भरती रहे और वो भाजपा को चंदा देते रहें, जिसका दुरुपयोग वो चुनाव जीतने के लिए करते रहें। अब पढ़ा-लिखा लेकिन बेरोज़गार युवा भाजपा का ये चुनावी-दुष्चक्र समझ गया है और भाजपा की मंशा भी।'
इसी के साथ कांग्रेस ने भी आंदोलन का समर्थन किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आंदोलनकारी छात्र आदेश शर्मा को समर्थन पत्र भेजकर कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग मानकीकरण को समाप्त कर छात्रों की मांग पर इन परीक्षाओं को एक दिन में शुचितापूर्वक तरीके से कराकर छात्रों की शंकाओं का निराकरण करे।
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने कहा कि आयोग के मनमाने असंवैधानिक निर्णय के खिलाफ अब छात्र आरपार की लड़ाई के मूड में है। आंदोलनकारी छात्र आशुतोष पांडेय ने कहा कि हम लगातार अलग-अलग संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों से समर्थन और सहयोग की अपील कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।