Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAkhilesh Yadav Attends Mahakumbh Dips in Sangam Pays Tribute to Mulayam Singh Yadav

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संगम में लगाई डुबकी

Prayagraj News - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुम्भ में संगम स्नान किया और संत-महात्माओं से मिले। उन्होंने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। साथ ही, उन्होंने 11 डुबकियां लगाईं और कुम्भ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 27 Jan 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संगम में लगाई डुबकी

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुम्भ में संगम स्नान किया। इसके बाद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद व अन्य संत-महत्माओं से मिले। महाकुम्भ स्थित सेक्टर 16 के एक शिविर में देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। अखिलेश यादव सुबह बेटे अर्जुन यादव के साथ विशेष विमान से लखनऊ से प्रयागराज एयरपोर्ट आए। यहां से सीधे अरैल गए और वहां से नाव पर सवार होकर संगम पहुंचे। हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच अखिलेश ने संगम में डुबकी लगाई। अखिलेश सेक्टर 16 में उस शिविर में गए, जहां देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा स्थापित की गई है। पास में ही किन्नर अखाड़े के शिविर के बाहर महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि से आशीर्वाद लिया।

सपा नेता संदीप यादव के अनुसार, अखिलेश यादव शंकराचार्य के अलावा इस्कॉन के शिविर में गए। शिविर में सेवकों के साथ प्रसाद बनाया। स्वामी अड़गड़ानंद से मुलाकात की। सभी संत-महात्माओं के साथ अखिलेश ने महाकुम्भ की व्यवस्था पर चर्चा की। मीडिया के साथ बातचीत में अखिलेश ने कहा कि उन्होंने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर संगम में त्रिवेणी, आत्म-ध्यान, सर्व कल्याण, सबके उत्थान, सबके मान, सबके सम्मान, सर्व समाधान, दर्द से निदान, प्रेम के आह्वान, देश के निर्माण और एकता के पैगाम के नाम पर 11 डुबकी लगाई।

अखिलेश ने कहा कि परंपरा और आस्था के तहत श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाते हैं। एक सवाल पर अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार को 2013 में कुम्भ आयोजित करने का मौका मिला था। तब कम संसाधन में जो आयोजन हुआ, उसकी प्रशंसा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने की थी। महाकुम्भ नगर के शिविर में पिता की प्रतिमा लगाए जाने के विवाद पर अखिलेश ने कहा कि यहां तो प्रयागराज विकास प्राधिकरण की भी होर्डिंग लगी है। इसे क्या समझें। जिस शिविर में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगी है, वहां लोगों की सेवा हो रही है। दूध दान से बड़ी क्या सेवा हो सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला क्षेत्र की जमीन प्रदेश सरकार को दे देनी चाहिए। इससे यहां कुम्भ का आयोजन और बेहतर होगा।

सपा के महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, जिलाध्यक्ष अनिल यादव, एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव, विधायक विजमा यादव, संदीप पटेल, गीता शास्त्री, हाकिम लाल बिन्द, पूर्व मंत्री अंसार अहमद, बासुदेव यादव, निधी यादव, संदीप यादव, पंधारी यादव, दान बहादुर मधुर आदि ने अखिलेश यादव का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें