Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAirforce Officer s Wife s Purse Stolen from Car Trunk at Manakameshwar Temple

मंदिर आई महिला का पर्स उचक्कों ने उड़ाया

Prayagraj News - एयरफोर्स कर्मी की पत्नी की एक्टिवा से मनकामेश्वर मंदिर दर्शन के दौरान पर्स चोरी हुआ। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश में है।

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 7 Aug 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on

मनकामेश्वर मंदिर दर्शन करने आई एयरफोर्स कर्मी की पत्नी का गाड़ी की डिग्गी से उचक्कों ने पर्स उड़ा दिया। उसने फूल-माला बेचने वाली एक महिला और पुरुष पर शक जताते हुए तहरीर दी है। कीडगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैâमरे की मदद से चोरों की तलाश कर रही है। धूमनगंज के बमरौली अलका विहार कालोनी निवासी अजय कुमार पांडेय एयरफोर्स कर्मी हैं। उनकी पत्नी निशा पांडेय अपनी एक्टिवा से मनकामेश्वर मंदिर दर्शन करने आई थीं। नए यमुना पुल के नीचे गाड़ी खड़ी कर दर्शन करने चली गईं। लौटीं तो उनकी एक्टिवा की डिग्गी खुली थी। उसमें रखे दो पर्स गायब थे। निशा के मुताबिक, पर्स में 20,580 रुपये, मोबाइल, एयरफोर्स का कैंटीन कार्ड समेत जरूरी दस्तावेज थे। उन्होंने वहीं पर फूलमाला बेचने वाले हीरावती और शिव कुमार मिश्रा पर शक जताते हुए तहरीर दी। उनका कहना था कि एक्टिवा उन्हीं की दुकान के सामने थी। इन लोगों ने पर्स निकालने वालों को जरूर देखा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें