Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAir service to Raipur from October 25

25 अक्तूबर से रायपुर के लिए विमान सेवा

Prayagraj News - निजी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो 25 अक्तूबर से प्रयागराज-रायपुर की फ्लाइट दोबारा शुरू करने की तैयारी में है। फ्लाइट के टिकट बिकने लगे हैं। एयरलाइंस 25 अक्तूबर से कई और उड़ान शुरू करने की योजना बना रहा है...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 4 Oct 2020 05:02 PM
share Share
Follow Us on

निजी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो 25 अक्तूबर से प्रयागराज-रायपुर की फ्लाइट दोबारा शुरू करने की तैयारी में है। फ्लाइट के टिकट बिकने लगे हैं। एयरलाइंस 25 अक्तूबर से कई और उड़ान शुरू करने की योजना बना रहा है लेकिन तारीख घोषित नहीं की है। प्रयागराज-रायपुर फ्लाइट 25 मार्च से बंद है। यात्रियों की कमी के कारण फ्लाइट शुरू नहीं हो रही थी।

अगले सप्ताह प्रयागराज से नई दिल्ली जाने के लिए एक और ट्रेन की शुरुआत हो सकती है। भुवनेश्वर और नई दिल्ली के बीच ट्रेन संचालन शुरू करने की मौखिक जानकारी प्रयागराज मंडल को मिली है। इस बीच प्रयागराज संगम से गंगा गोमती और सरयू एक्सप्रेस शुरू करने पर अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका। प्रयागराज संगम और प्रयाग स्टेशन पर शाम तक उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल से दोनों ट्रेन संचालन को लेकर आदेश का इंतजार होता रहा। प्रयागराज जंक्शन से छह महीने बाद प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दूरंतो स्पेशल रवाना हुई। इस ट्रेन के चलने से यात्री कम समय में प्रयागराज-मुंबई के बीच यात्रा कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें