Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजAI Technology and Social Media to Reunite Lost Individuals at Kumbh Mela

एआई कैमरे, फेसबुक और एक्स की मदद से मिलेंगे भूले-बिछड़े

प्रयागराज के महाकुम्भ में खोए हुए लोगों को वापस लाने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं। एआई तकनीक वाले कैमरे और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा। मेला प्रशासन एक दिसंबर से डिजिटल खोया-पाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 22 Nov 2024 10:32 AM
share Share

प्रयागराज। महाकुम्भ में भूले-बिछड़े लोगों को मिलाने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बार एआई तकनीक वाले कैमरों के साथ ही फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद ली जाएगी। जिससे बिछड़े हुए लोगों को तत्काल अपनों से मिलाया जा सके। मेला प्रशासन डिजिटल खोया-पाया केंद्र को एक दिसंबर से लाइव करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए 328 एआई वाले कैमरे पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखेंगे। इन सभी कैमरों का परीक्षण कर लिया गया है। जैसे ही खोए हुए व्यक्ति का पंजीकरण ऑनलाइन होगा, उसके चेहरे से यह कैमरे गुमशुदा व्यक्ति की तलाश करेंगे। साथ ही इसे सोशल मीडिया पर आपलोड कर दिया जाएगा। जिससे खोए हुए व्यक्ति की तलाश में मदद मिल सके। अपनों से बिछड़ने वाले व्यक्तियों की पहचान के लिए फेस रिकॉग्निशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा।

पहचान का देना होगा प्रमाण

जो भी व्यक्ति मेले में अपनों से बिछड़ेगा, उसका प्रमाण भी देना होगा। किसी भी वयस्क को बच्चे या महिला को ले जाने से पहले सुनिश्चित करना होगा कि वह उसे पहचानते हैं और उनकी पहचान प्रमाणिक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें