Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजAI Monitoring for Waste Management and Street Issues in City

एआई की मदद से दो वाहन ट्रैक करेंगे कूड़ा, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण

शहर में कूड़ा, खराब स्ट्रीट लाइट और अतिक्रमण की निगरानी अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस द्वारा की जाएगी। नगर निगम के दो वाहन प्रतिदिन शहर की सड़कों पर चलेंगे, जिनमें लगे कैमरे समस्याओं की तस्वीरें कैद...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 27 Nov 2024 09:39 PM
share Share

शहर में सड़कों किनारे पड़े कूड़ा, खराब स्ट्रीट लाइट और अतिक्रमण की निगरानी अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से होगी। इसके लिए नगर निगम के दो वाहन प्रतिदिन 35-35 किमी सुबह और शाम शहर की सड़कों पर फर्राटा भरेंगे। इन वाहनों पर अत्याधुनिक कैमरा लगा होगा। वाहन चलता रहेगा और इसमें लगा कैमरा सड़क किनारे रखा कूड़ा, खराब स्ट्रीट लाइट और अतिक्रमण की तस्वीर कैद कर नगर निगम नए भवन में बने कंट्रोल रूम भेजेगा। तस्वीरे मिलने के बाद संबंधित विभाग 24 घंटे में समस्याओं का निस्तारण करेंगे। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि दोनों वाहन सुबह और शाम शहर के अलग-अलग मार्गों का भ्रमण करेंगे। वाहन पर लगा कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से कूड़ा, खराब स्ट्रीट लाइट और अतिक्रमण की तस्वीर कैद कर लेगा। कैमरे से कंट्रोल रूम में मिलने वाली तस्वीर के आधार पर 24 घंटे में कार्रवाई करनी होगी।

शहर के कूड़ा निस्तारण में लगे सभी वाहनों की कंट्रोल रूम से निगरानी हो रही है। कंट्रोल रूम से कूड़ा गाड़ियों की शत प्रतिशत ट्रैकिंग की जा रही है। जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार वेबसाइट और ऐप पर प्राप्त होने वाली हर शिकायत का नगर आयुक्त डैश बोर्ड पर मॉनीटरिंग करेंगे। शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करना होग। नई व्यवस्था पारदर्शी होने के कारण के अधिकारियों को हर शिकायत का समय से निस्तारण करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें