आज से नियमित शुरू होगी आगरा कैंट-वाराणसी वंदेभारत
आगरा कैंट से वाराणसी की वंदेभारत ट्रेन सोमवार से नियमित रूप से चलेगी। ट्रेन सुबह 6 बजे आगरा से चलकर 11:25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वाराणसी से लौटते समय ट्रेन शाम 4:50 बजे प्रयागराज आएगी। इसमें चेयर कार...
आगरा कैंट से वाराणसी की वंदेभारत सोमवार सुबह से नियमित चलेगी। ट्रेन नंबर 20176 आगरा कैंट से सुबह छह बजे चलेगी जो 5.25 घंटे में सुबह 11:25 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना होगी। आगरा से आने वाली यह ट्रेन जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर पहुंचेगी। वाराणसी से ट्रेन नंबर 20175 दोपहर 3:20 बजे चलेगी जो शाम 4:50 बजे प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर सात पर आएगी। ट्रेन रात 10:20 बजे आगरा कैंट पहुंच जाएगी। आगरा कैंट-वाराणसी के बीच सोमवार से शुरू हो रही वंदेभारत शुक्रवार के अलावा शेष छह दिन चलेगी। ट्रेन में चेयर कार की 478 व एग्जीक्यूटिव कार की कुल 52 सीटें हैं। ट्रेन का नोटिफिकेशन काफी देर से होने के कारण रविवार शाम तक कई सीटें खाली थीं। आईआरसीटीसी के एप पर प्रयागराज से आगरा के लिए इसके चेयर कार में 350 व एग्जीक्यूटिव कार में 25 सीट खाली दिखीं। आगरा से प्रयागराज के लिए ट्रेन में चेयर कार में 310 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 26 उपलब्ध थीं। नई ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 सितंबर को अहमदाबाद से हरी झंडी दिखाकर की थी। जिसके बाद इस सेवा को सोमवार से बतौर नियमित ट्रेन शुरू किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।