Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAdani Group s Future Investments in Uttar Pradesh Discussed by Karan Adani and Minister Nandi

यूपी में निवेश की योजना बना रहा अडानी समूह

Prayagraj News - प्रयागराज में, करण अदाणी ने उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से मुलाकात की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में अदाणी समूह की निवेश परियोजनाओं और भविष्य के निवेश योजनाओं पर चर्चा की। मंत्री नंदी ने राज्य की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 12 Feb 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में निवेश की योजना बना रहा अडानी समूह

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अदाणी समूह के अदाणी पोर्टस एवं सेज लिमिटेड के एमडी व गौतम अदाणी के बेटे करण अदाणी ने औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अदाणी समूह की ओर से उत्तर प्रदेश में क्रियाशील निवेश परियोजनाओं एवं विभिन्न प्रमुख सेक्टर्स में भावी निवेश योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

करण अदाणी ने कहा कि सरकार की पारदर्शिता और प्रभावी प्रक्रियाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश में निवेश की प्रक्रिया सरल हुई है। कई बिंदुओं पर बातचीत के बाद मंत्री नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बेहतरीन निवेश पॉलिसी, इंडस्ट्री फ्रेंडली इकोसिस्टम एवं वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर ने निवेशकों का रुझान प्रदेश की ओर आकर्षित किया है। इन निवेशकों में अदाणी समूह की सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय है। डिफेन्स कॉरिडोर एवं गंगा एक्सप्रेसवे जैसी वृहद परियोजनाओं में अदाणी समूह की भागीदारी से प्रदेश के आर्थिक विकास को एक नई रफ्तार मिली है। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं।

मंत्री नंदी ने कहा कि आगामी समय में अदाणी ग्रुप की ओर से पावर प्लांट एवं सीमेंट प्लांट के साथ ही अन्य प्रमुख सेक्टरों में निवेश की भावी योजनाओं से उत्तर प्रदेश की आर्थिक संरचना को एक नई मजबूती मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें