Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAction of police stuck in waiting for forensic investigation

फोरेंसिक जांच के इंतजार में अटकी पुलिस की कार्रवाई

Prayagraj News - तीर्थ पुरोहित दीपू मिश्र ने डीआईजी से मदद की गुहार लगाई है। आरोप लगाया कि अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपियों के खिलाफ दारागंज पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 3 April 2021 11:21 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

तीर्थ पुरोहित दीपू मिश्र ने डीआईजी से मदद की गुहार लगाई है। आरोप लगाया कि अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपियों के खिलाफ दारागंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में दबंग उन्हें धमका रहे हैं।

दारागंज के तीर्थ पुरोहित दीपू मिश्र ने एक साल पहले कुछ लोगों पर संगीन आरोप लगाते हुए दारागंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि वह परिवार के साथ शहर से बाहर गए थे। इस दौरान उनके विवादित मकान का वीडियो वायरल हुआ, जिसकी जानकारी उन्हें लौटने के बाद हुई। वीडियो उनके कमरे के अंदर का था। बताया कि उन्होंने घर में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगवाया था। इसबीच आरोपियों ने उनके कमरे में पोर्न वीडियो शूट करके बाजार में बेचा था। दारागंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वीडियो की जांच के लिए विवि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया। अभी तक रिपोर्ट नहीं आई। दीपू मिश्र का आरोप है कि पुलिस इस प्रकरण में कार्रवाई नहीं कर रही है। दबंगों के डर से उन्होंने अपने रिश्तेदार के घर शरण ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें