लोकनाथ की होली में दूसरे दिन भी महाकुंभ सा नजारा
Prayagraj News - होली के रंगों से पुराना शहर सराबोर है। लोकनाथ की ऐतिहासिक होली में शामिल होने के लिए सुबह से विभिन्न मोहल्लों से लोग पहुंचते रहे। उल्लास और उमंग में...
प्रयागराज। निज संवाददाता
होली के रंगों से पुराना शहर सराबोर है। लोकनाथ की ऐतिहासिक होली में शामिल होने के लिए सुबह से विभिन्न मोहल्लों से लोग पहुंचते रहे। उल्लास और उमंग में झूमते लोग नाचते गाते हुए रंगों की बौछार करते रहे। प्रेशर गन से बरसते रंगों की इंद्रधनुषी छटा पारंपरिक होली को ऊंचाई प्रदान करती रही। कपड़ा फाड़ होली का आनंद लेने के लिए लगातार लोगों की भीड़ बढ़ती रही।
लोकनाथ, चौक, घंटाघर और कोतवाली तक महाकुंभ सा नजारा दिखा। रंगों की बरसात से कोरोना की पाबंदियां भी बह गईं। हर्षोल्लास में डूबे लोग होली खेलने के लिए टोली बनाकर निकलते रहे। महिलाएं, बच्चे, युवा सब एक साथ होली की मस्ती में सराबोर रहे। दारागंज में आज दूसरे दिन भी तीर्थ राज पांडेय के संयोजन में तीन दमकल मोदी, बाइडेन और अमिताभ बच्चन से रंग बरसाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।