सोरांव में भूसा कारोबारी की हत्या
Prayagraj News - सोरांव थानाक्षेत्र के हाजीगंज गांव में मंगलवार देर रात एक भूसा कारोबारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वारदात, उस समय हुई जब वह घर के बगल में...
सोरांव। हिन्दुस्तान संवाद
सोरांव थानाक्षेत्र के हाजीगंज गांव में मंगलवार देर रात एक भूसा कारोबारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वारदात, उस समय हुई जब वह घर के बगल में बने गोदाम में अकेले सो रहे थे। बुधवार सुबह नातिन उनको नाश्ता देने पहुंची तो चारपाई पर कारोबारी की रक्तरंजित लाश देखकर चीख पड़ी। सूचना पर सोरांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। शव के पास खून से सना फावड़ा और सरिया बरामद किया गया। वारदात किन कारणों से हुई, यह अभी साफ नहीं हो सका है, लेकिन जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर हत्या होने का शक जताया जा रहा है।
हाजीगंज गांव निवासी प्यारे लाल यादव (65) का मकान सड़क के किनारे है। घर के बगल में ही उनका भूसे का गोदाम है। गोदाम के बाहर मड़ही बनाकर वे अकेले यहां रहते थे। प्यारे लाल मंगलवार रात खाना खाकर गोदाम में सो गए। देर रात किसी ने फावड़ा और सरिया से सिर पर प्रहार कर उनको मौत के घाट उतार दिया। बुधवार सुबह उनकी पौत्री सोनाली नाश्ता देने पहुंची तो चारपाई पर बाबा को मृत देखकर दंग रह गई। चीखते हुए वह घर पहुंची और घरवालों को जानकारी दी। खबर पाते ही परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। चारपाई पर प्यारेलाल मृत पड़े थे। सिर व चेहरा खून से सना था। वहीं बगल में जमीन पर फावड़ा और सरिया पड़ी थी, जिसमें खून लगा था। यहीं पर कुछ कागजात पड़े थे, जिसे जलाया गया था। ये कागजात संदूक और आलमारी का ताला तोड़कर निकाला गया था।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों से बातचीत की तो प्यारे लाल के बेटे संतोष व अशोक ने बताया कि उनके पिता प्रापर्टी डीलिंग का भी काम करते थे। गोदाम के बगल प्लाटिंग चल रही है, जिस कारण चार-पांच लोग यहीं बैठते थे। सभी के नाम पुलिस को बताए। साथ ही यह भी बताया कि जो कागजात जलाए गए हैं, वे प्रापर्टी की खरीद-फरोख्त से संबंधित थे। अभी करीब तीन माह पहले उनके पिता ने भौजीतारा गांव के एक व्यक्ति से तीन बिस्वा जमीन खरीदी थी। उसे तीन लाख रुपये दिए थे, जबकि शेष रुपये जमीन बेचते समय देने की बात कही गई थी। इसकी बकायदा लिखापढ़ी की गई थी। हालांकि, उन्होंने रंजिश की कोई बात नहीं कही है। पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में मामला प्रापर्टी से संबंधित लग रहा है। कागजातों को जलाने से यह संदेह पुख्ता भी होता है। फिलहाल पुलिस भौजीतारा गांव के उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसकी जमीन प्यारेलाल ने खरीदी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।