प्रयागराज में अब तक के सर्वाधित 94 कोरोना संक्रमित मिले
जिले में बुधवार को अब तक के सबसे अधिक 94 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें एक पूर्व सांसद के चार रिश्तेदार के अलावा डफरिन अस्पताल एवं बैंक के तीन-तीन कर्मचारी शामिल...
जिले में बुधवार को अब तक के सबसे अधिक 94 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें एक पूर्व सांसद के चार रिश्तेदार के अलावा डफरिन अस्पताल एवं बैंक के तीन-तीन कर्मचारी शामिल हैं। सीएमओ कार्यालय के आईडीएसपी विभाग का ऑपरेटर एवं मेजा एनटीपीसी का एक कर्मचारी भी संक्रमित हैं। इस वक्त जिले में कुल एक्टिव केस 484 हैं। ये विभिन्न अस्पताल में भर्ती हैं।
कोविड 19 के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि पॉजिटिव आए लोगों में 37 महिलाएं शामिल हैं। मुट्ठीगंज की एक नौ साल की बच्ची भी संक्रमित मिली है। इसके अलावा 80 वर्ष से अधिक के चार लोग पॉजिटिव आए हैं, जबकि 60 से 80 वर्ष के बीच पॉजिटिव आए लोगों की संख्या दस से अधिक हैं। सबसे अधिक 20 से 50 वर्ष के बीच के लोग शामिल हैं। बख्शी खुर्द दारागंज के पांच लोग एवं सोहबतिया बाग के चार लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा चकिया, मुट्ठीगंज, करेली, राजरूपपुर, चाका, शंकरगढ़, फूलपुर, होलागढ़, समेत कई अन्य इलाकों के लोग संक्रमित आए लोगों में शामिल हैं। नोडल अधिकारी के मुताबिक कौशाम्बी के एक पूर्व सांसद के अल्लापुर निवासी चार रिश्तेदारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, डफरिन की दो आया एवं एक लैब टेक्नीशियन संक्रमित मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।