श्यामा चरण गुप्ता समेत दो दिन में मिले 93 संक्रमित

कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। पूर्व सांसद श्यामा चरण गुप्ता समेत दो दिन में 93 संक्रमित मिले हैं। पूर्व सांसद के बेटे व पत्नी भी संक्रमित हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 30 March 2021 11:01 PM
share Share

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। पूर्व सांसद श्यामा चरण गुप्ता समेत दो दिन में 93 संक्रमित मिले हैं। पूर्व सांसद के बेटे व पत्नी भी संक्रमित हुए हैं। कर्नलगंज इंस्पेक्टर व उनका मुंशी भी कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं, मंगलवार को संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई। सप्ताहभर में यह दूसरी मौत है। इससे पहले 24 मार्च को मौत हुई थी। विभाग ने कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. एके तिवारी के अनुसार सोमवार को पूर्व सांसद श्यामा चरण गुप्ता में कोरोना संक्रमण मिला। उनकी पत्नी व बेटा भी बीमारी की चपेट में आए हैं। पूर्व सांसद बेहतर इलाज के लिए दिल्ली चले गए हैं, जबकि पत्नी व बेटा घर पर ही होम आइसोलेशन में हैं। इसके अलावा सोमवार को 33 संक्रमित मिले। वहीं मंगलवार को 60 संक्रमित जांच में मिले। उन्होंने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में रहने वालों की भी जांच की जाएगी। वहीं, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व एयरपोर्ट पर जांच की गई, लेकिन कोई संक्रमित नहीं मिला। 13 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है। एसआरएन से छह को डिस्चार्ज किया गया। अब वहां 65 मरीज भर्ती हैं। जगह-जगह 1753 लोगों की जांच की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें