Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj News77th Army Day Celebrated at Parmarth Niketan with Global Devotees

देश में शांति, समृद्धि और सुरक्षित वातावरण बनाने में सैनिको का योगदान: स्वामी चिदानंद

Prayagraj News - परमार्थ निकेतन शिविर में बुधवार को 77वां आर्मी डे मनाया गया। इस मौके पर विश्व भर से आए श्रद्धालुओं ने भारतीय सेना के जवानों को शुभकामनाएं दीं। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि भारतीय जवान वतन के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 15 Jan 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on

अरैल स्थित परमार्थ निकेतन शिविर में बुधवार को 77वां आर्मी डे मनाया गया। विश्व के अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, कनाडा, स्पेन, ब्राजील, आईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल, अर्जेंटिना, पूर्तगाल, फ्रांस, इटली, मलेशिया आदि कई देशों से महाकुम्भ में आए श्रद्धालुओं और परमार्थ निकेतन के ऋषिकुमारों ने स्वामी चिदानंद सरस्वती के सान्निध्य में भारतीय सेना के जवानों को शुभकामनाएं दीं। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि हमारे देश के जवान, वेतन के लिए नहीं वतन के लिए कार्य करते हैं। देश में शांति, समृद्धि और सुरक्षित वातावरण बनाने में योगदान देते हैं। हमारी सेना असाधारण साहस के साथ अपनी सीमाओं की रक्षा करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें