7606 ने लगवाया टीका, युवाओं का दिखा दम
कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण को लेकर गजब का उत्साह दिखा। सोमवार को 20 सेंटरों में 7606 लोगों ने टीका...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण को लेकर गजब का उत्साह दिखा। सोमवार को 20 सेंटरों में 7606 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें से 18 से 44 आयु वालों की अच्छी संख्या रही। सोमवार से टीकाकरण का समय भी सुबह 10 से शाम चार बजे तक किया गया था। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. तीरथ लाल के अनुसार सोमवार को टीकाकरण कराने वालों में उत्साह दिखा। 7606 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें से 18 से 44 आयु वाले 3866 लोगों ने टीका लगवाया। वहीं, 45 से अधिक आयु वाले 3740 लोगों ने टीकाकरण कराया। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयु वालों के लिए शहर में मेडिकल कॉलेज, डफरिन, एमडीआई, रेलवे, बेली अस्पताल और दारागंज में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। जसरा, सैदाबाद, सोरांव, मऊआइमा, शंकरगढ़, कोटवा, चाका, बहरिया, रामनगर, मेजा, मांडा, हंडिया, प्रतापपुर सीएचसी व झूंसी पीएचसी में भी टीकाकरण कराया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।