Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj News75 thousand rupees of research student missing police got

शोध छात्र के 75 हजार रुपये गायब, पुलिस ने दिलाए

Prayagraj News - एक शोध छात्र का रुपयों वाला बैग गायब होने की सूचना पर कर्नलगंज पुलिस ने छानबीन की। 24 घंटे के अंदर छात्र का बैग मिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 6 March 2021 10:51 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

एक शोध छात्र का रुपयों वाला बैग गायब होने की सूचना पर कर्नलगंज पुलिस ने छानबीन की। 24 घंटे के अंदर छात्र का बैग मिल गया। विक्रम चालक ने भी ईमानदारी दिखाई और बैग लौटा दिया। रुपये वाला बैग मिलने के बाद छात्र की खुशी का ठिकाना नहीं था। उसने पुलिसकर्मियों का आभार जताया।

पुलिस ने बताया कि बांदा का गौरव पांडेय शोध छात्र है। वह शिवकुटी में रहता है। पांच मार्च को वह परिवार के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस से प्रयागराज पहुंचा। वहां से टेंपो में बैठकर बैंक रोड चौराहे पर उतर गया। इसी दौरान उसका बैग टेंपो में छूट गया। बैग में कपड़ों के अलावा 75 हजार रुपये थे। पीड़ित छात्र ने विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी हर्षवीर सिंह को सूचना दी। चौकी इंचार्ज ने दरोगा इमरान और हेड कांस्टेबल पवन के साथ चेकिंग शुरू की। आईट्रिपलसी के माध्यम से देखा गया लेकिन टेंपो का नंबर ट्रेस नहीं हो सका। चौकी इंचार्ज ने शनिवार को एक बार फिर कचहरी आटो स्टैंड के पास चेकिंग कराई। गाड़ी चालकों से पूछताछ की। इस बीच सरायइनायत का टेंपो चालक मिल गया, जिसने गौरव का बैग अपने पास रखा था। उसका कहना था कि वह पुलिस के डर से थाने नहीं गया। रुपयों का बैग मिलने के बाद कर्नलगंज इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने गौरव को बुलाकर बैग लौटा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें