वन्यजीवों का संरक्षण भारतीयों की मूल संस्कृति: डॉ. संजय
नैनी में शुआट्स में वन्यजीव सप्ताह का 70वां संस्करण मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सह-अस्तित्व के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण पर व्याख्यान हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. संजय सिंह ने कहा कि वन्यजीवों का संरक्षण...
नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। शुआट्स में वन्यजीव सप्ताह का 70वां संस्करण मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सोमवार को ‘सह-अस्तित्व के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण विषय पर व्याख्यान हुआ। मुख्य अतिथि पारिस्थितिक पुनर्स्थापन केन्द्र के प्रमुख डॉ. संजय सिंह ने कहा कि वन्यजीवों का संरक्षण भारतीयों की मूल संस्कृति की पहचान है। भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहां एशियाई शेर और बाघ दोनों एक साथ पाए जाते हैं। प्रो. एंटनी जोसेफ राज ने कहा हमारे देश ने 106 राष्ट्रीय उद्यानों, 573 वन्यजीव अभयारण्यों, 115 संरक्षित क्षेत्र और 220 सामुदायिक आरक्षित क्षेत्र सहित 1014 संरक्षित क्षेत्रों का तंत्र स्थापित हैं। इस अवसर ड्राइंग प्रतियोगिता में राखी कुमारी और एमएम राजलक्ष्मी, क्विज में निहित हंसल नाग और राजदीप सरकार, वैज्ञानिक नाम लेखन में आनन्दिता और पूजा आर नाम्बियार, फोटोग्राफी में राजदीप सरकार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ. अनुभा श्रीवास्तव, डॉ. अफॉक माजिद वानी, डॉ. अभिषेक जेम्स आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।