तीन थानेदार समेत 60 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
Prayagraj News - टीका लगवाने के बाद भी कोरोना योद्धा बने पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। अब तक एक सीओ और तीन थानेदार समेत 60 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
टीका लगवाने के बाद भी कोरोना योद्धा बने पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। अब तक एक सीओ और तीन थानेदार समेत 60 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। ज्यादातर पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटीन किया गया है।
कोरोना प्रभारी एसपी प्रोटोकाल कुलदीप सिंह ने बताया कि संक्रमित पुलिसकर्मियों में एक सीओ, तीन थानेदार, 16 दरोगा, 11 हेडकांस्टेबल और 19 सिपाही हैं। सभी ठीक हैं। बताया जा रहा है कि कई थानों में कई पुलिसकर्मी संक्रमण के शिकार हुए हैं। इसके कारण थाने में काम भी प्रभावित हो गया है। जैसे करेली थाने के ही छह सिपाही कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं। कर्नलगंज थानेदार भी कई दिनों से संक्रमित हैं। उन्होंने खुद को क्वारंटीन किया है। इसी तरह अन्य थानों में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने से परेशानी बढ़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।