इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
Prayagraj News - प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में 41 वर्षीय अशोक कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह मजदूरी करते थे और 17 अप्रैल को खाना खाने के बाद सोने चले गए थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल से...

प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र के 41 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। धूमगंज के झलवा एडीए कॉलोनी निवासी 41 वर्षीय अशोक कुमार की मौत सोमवार को एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार मजदूरी कर परिवार चलाता था। 17 अप्रैल को अशोक भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और बिसरा सुरक्षित रखा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।