Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj News38 New Colleges to Open in Prayagraj Division Enhancing Higher Education Opportunities

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध मंडल में (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) 38 नए महाविद्यालय खुलेंगे। यह उच्च शिक्षा के अवसरों में वृद्धि करेगा और छात्रों को अधिक विकल्प मिलेगा। वर्तमान में राज्य विश्वविद्यालय से 703 कॉलेज संबद्ध हैं।

Prayagraj News - प्रयागराज मंडल में 38 नए महाविद्यालय खुलेंगे, जिससे उच्च शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे। राज्य विश्वविद्यालय को नए कॉलेज और पाठ्यक्रमों के लिए 82 आवेदन मिले हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी है। कॉलेजों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 24 Feb 2025 10:52 AM
share Share
Follow Us on
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध मंडल में (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) 38 नए महाविद्यालय खुलेंगे। यह उच्च शिक्षा के अवसरों में वृद्धि करेगा और छात्रों को अधिक विकल्प मिलेगा। वर्तमान में राज्य विश्वविद्यालय से 703 कॉलेज संबद्ध हैं।

प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध मंडल में (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) 38 नए महाविद्यालय खुलेंगे। यह उच्च शिक्षा के अवसरों में वृद्धि करेगा और छात्रों को अधिक विकल्प मिलेगा। वर्तमान में राज्य विश्वविद्यालय से 703 कॉलेज संबद्ध हैं। शैक्षिक सत्र 2025-56 में नए कॉलेज और नए पाठ्यक्रम के लिए अब तक विश्वविद्यालय को 82 आवेदन मिले हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी यानी सोमवार तय की गई है। इसमें 38 ने नए कॉलेज के लिए और 44 नए पाठ्यक्रम (बीएड कोर्स को छोड़कर) के लिए आवेदन किया है। 28 फरवरी तक अनापत्ति आदेश ऑनलाइन निर्गत किए जाएंगे। ऑनलाइन अनापत्ति के संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से लिए गए निर्णय के विरुद्ध शासन में अपील करने की अंतिम तिथि 10 मार्च तय किया गया है। 20 मार्च तक शासन में अपील को निस्तारित किया जाएगा। 30 मार्च तक भूस्थली निरीक्षण के लिए मंडल का गठन किया जाएगा। निरीक्षण मंडल 10 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंपेगा। विश्वविद्यालय की ओर से 20 अप्रैल से ऑनलाइन संबद्धता प्रदान की जाएगी।

कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि नए सत्र के लिए 82 आवेदन आए हैं। इसमें नए कॉलेज और नए पाठ्यक्रमों क संचालन की अनुमति मांगी है। यह भी कहा कि नए सत्र में बिना संबद्धता के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें