संक्रमित की लाश जलाने के लिए मांगा 22 हजार, हंगामा
स्थानीय गंगाघाट पर कोरोना संक्रमित की लाश जलाने के लिए लकड़ी का अधिक पैसा मांगने को लेकर मृतक के परिजन लकड़ी के टाल वाले से भिड़...
फाफामऊ। हिन्दुस्तान संवाद
स्थानीय गंगाघाट पर कोरोना संक्रमित की लाश जलाने के लिए लकड़ी का अधिक पैसा मांगने को लेकर मृतक के परिजन लकड़ी के टाल वाले से भिड़ गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत कराया।
फाफामऊ गंगाघाट पर मंगलवार दोपहर में अचानक आधा दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमितों की बाडी आ जाने से जलाने के लिए लकड़ी कम पड़ गई। आरोप है कि लकड़ी के दुकानदार लाश जलाने के लिए बाइस हजार रुपये की मांग करने लगा। इस पर दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। हंगामा करने का वीडियो किसी ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को ट्वीट कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया। पुलिस ने लाश जलाने का शुल्क पांच हजार रुपया फिक्स कर दिया और कहा कि यदि कोई दुकानदार इससे ज्यादा लाश जलाने के लिए पैसा लेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।