रोजगार मेले में 102 अभ्यर्थियों का चयन
Prayagraj News - नैनी में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अप्रेंटिसशिप रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में 191 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 102 का विभिन्न...
नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी परिसर में सोमवार को अप्रेंटिसशिप रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कुल 191 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें से 102 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन किया गया।
रोजगार मेले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नैनी के प्रधानाचार्य अरुण यादव, रोजगार मेला अधिकारी प्रशांत, प्रमोद कुमार पांडेय व सेवायोजन कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। प्री प्लेसमेंट कैरियर काउंसिलिंग का कार्य केके कुशवाहा, विश्वमोहन द्विवेदी द्वारा किया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।