कैंट क्षेत्र में 186 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

जिले के कैंट क्षेत्र में अब तक 197 कोरोना मरीज मिले हैं जिनमें से 186 स्वस्थ हो चुके हैं। न्यू कैंट, ओल्ड कैंट, आयुध डिपो और सीओडी छिवकी में रहने वाले सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों को कोरोना वायरस...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 2 Oct 2020 11:24 PM
share Share

जिले के कैंट क्षेत्र में अब तक 197 कोरोना मरीज मिले हैं जिनमें से 186 स्वस्थ हो चुके हैं। न्यू कैंट, ओल्ड कैंट, आयुध डिपो और सीओडी छिवकी में रहने वाले सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए कड़े प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

डिफेंस पीआरओ विंग कमांडर शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि कैंट क्षेत्र में केवल एक प्रवेश और निकास गेट खुला रखा गया है। बहुत ही आवश्यक कार्य के लिए लोगों को आवाजाही की अनुमति दी जाती है। सभी कर्मियों की थर्मामीटर के साथ जांच की जाती है। वाहनों और कर्मियों को सेनिटाइज़ किया जाता है और मास्क पहनना अनिवार्य है। चीन से तनाव और कोरोना के मद्देनजर सेना ने आम नागरिकों से अपील की है कि जब तक अतिआवश्यक न हो, रक्षा परिसर में प्रवेश न करें। अपने सशस्त्र बलों के परिसरों को स्वच्छ और संक्रमण मुक्त रखने में योगदान दें और हमारे सैनिकों को राष्ट्र की रक्षा करने के लिए स्वस्थ और फिट रखने में सहयोग दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें