Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराज14-Year-Old Dies from Electric Shock Amid Flood in Daraganj Demands for Compensation Rise

बाढ़ प्रभावित दारागंज में करंट से किशोर की मौत

दारागंज के बक्सी खुर्द मोहल्ले में बाढ़ के दौरान करंट लगने से 14 वर्षीय सनी निषाद की मौत हो गई। वह परिवार के साथ सामान निकाल रहा था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 15 Sep 2024 09:44 PM
share Share

बाढ़ प्रभावित दारागंज के बक्सी खुर्द मोहल्ले में रविवार को करंट लगने से सनी निषाद (14) की मौत हो गई। सनी परिजनों के साथ बाढ़ में घिरे अपने घर से सामान निकाल रहा था। घटना के बाद लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई। मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। गंगा-यमुना के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी की वजह से शहर के कई इलाके पानी से घिर गए हैं। दारागंज के बक्सी खुर्द स्थित हरि जगन्नाथ शास्त्री की गली में अधिकांश घर बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ पीड़ित गृहस्थी का सामान सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में जुटे हैं। मोहल्ले का सनी निषाद भी घर का सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा था। इसी बीच बगल में लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर के करंट की चपेट में आने से सनी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई। क्षेत्रीय पार्षद अनुपमा पांडेय ने कहा कि बाढ़ के बावजूद बिजली विभाग की लापरवाही जारी है। घटना की जांच की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।

वहीं भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ महानगर के संयोजक तीर्थराज पांडेय ने कहा कि दारागंज में लटकते तार, क्षतिग्रस्त खंभों व सड़क किनारे रखे ट्रांसफॉर्मर से दुर्घटनाएं हो रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें