Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj News14 Arrested in Violence During Dussehra Fair in Naini

नैनी के दशहरे मेले में जमकर मारपीट

Prayagraj News - नैनी में रविवार को दशहरे मेले के दौरान विवेक नगर के पास दो गुटों में मारपीट हुई। पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लेकर चालान किया। मारपीट में कई लोगों को चोटें आईं और मेले में अराजकता का माहौल बन गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 14 Oct 2024 08:34 PM
share Share
Follow Us on

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी में रविवार को हुए दशहरे मेले में अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट में पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लेकर चालान किया है।

रविवार को सार्वजनिक रामलीला का रामदल निकलकर जैसे ही अरैल मोड़ से वापस नैनी बाजार की ओर चला ही था कि विवेक नगर के पास दो गुटों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों ओर से एक दर्जन से अधिक लोग एक दूसरे पर कुर्सी, बेल्ट और लात घूसों से हमला कर दिए। मारपीट में कई लोगों को चोट भी आई लेकिन जब तक पुलिस पहुंची दोनों पक्ष के लोग फरार हो गए। इसकी वजह से मेले में कुछ देर के लिए अराजकता का माहौल हो गया। सोमवार को मारपीट सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। मामले में पुलिस को किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने बताया कि मामले में अलग-अलग स्थानों पर हुड़दंग मचाने वाले कुल 14 लोगों को हिरासत में लेकर उनका चालान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें