राजधानी एक्सप्रेस से गांजा तस्करी का खुलासा
Prayagraj News - राजधानी एक्सप्रेस में 11 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरपीएफ ने मंगलवार को कोच बी-11 में एक लावारिस सूटकेस से गांजा निकाला। इसकी कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये है। तस्कर का पता नहीं चला, लेकिन सीसीटीवी...
राजधानी एक्सप्रेस से गांजा तस्करी की जा रही थी। आरपीएफ ने मंगलवार को राजधानी से एक सूटकेस से 11 किलोग्राम गांजा बरामद किया, हालांकि तस्करी करने वाले का पता नहीं चला। आरपीएफ इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सतर्क के तहत चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को ट्रेन नंबर 12423 राजधानी एक्सप्रेस में जवान जांच के लिए पहुंचे। कोच संख्या बी -11 में सीट नंबर 36 पर एक लावारिस सूटकेस मिला। जांच कर रहे सहायक उपनिरीक्षक विजय सिंह ने खोलकर देखा तो उसमें एक बंद कार्टून रखा था। उसमें 11.700 किलो गांजा मिला। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये है। आरपीएफ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।