Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजMore than one lakh jobs are waiting CM Yogi big thing about youth UP

एक लाख से अधिक नौकरियां कर रहीं इंतजार, सीएम योगी ने यूपी के युवाओं को लेकर कही बड़ी बात

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को एक लाख से अधिक पदों पर जल्द भर्ती शुरू करने का भरोसा दिलाया है। फूलपुर के इफको परिसर में बुधवार को आयोजित रोजगार मेला में ऋण, टैबलेट तथा स्मार्ट फोन वितरित कर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित किया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 4 Sep 2024 02:32 PM
share Share

यूपी के युवाओं को लेकर सीएम योगी ने बड़ी बात कह दी। सीम योगी ने कहा, एक लाख से अधिक पदों पर जल्द भर्ती फिर से शुरू होंगी। सीएम योगी ने युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम के बाद दूसरे विभागों में भर्तियां निकाली जाएंगी। फूलपुर के इफको परिसर में बुधवार को आयोजित रोजगार मेला में ऋण, टैबलेट तथा स्मार्ट फोन वितरित कर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन हो चुका है। वह कार्य करने जा रहा है। 

बेसिक, माध्यमिक, उच्च, तकनीकी, व्यावसायिक व मेडिकल एजुकेशन में 60 हजार से अधिक नियुक्तियां इंतजार कर रही हैं। अलग-अलग विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी। सीएम ने कहा कि अकेले अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से हम लोग लगभग 40 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के क्रम में आगे बढ़ रहे हैं। फिर इतनी ही और भर्ती के अधियाचन हम देने जा रहे हैं। युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश में नौकरी की कमी नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 60200 से अधिक पदों पर पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा ली है। इसके परिणाम बहुत शीघ्र आने वाले हैं। 60200 से अधिक युवा पुलिस का हिस्सा बनने जा रहे हैं। जैसे ही यह भर्ती पूरी होगी उसके बाद 40 से 45 हजार पदों पर भर्ती फिर से आएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यूपी सुरक्षा का मॉडल बन गया है। उत्तर प्रदेश निवेश का सबसे ड्रीम डेस्टिनेशन बना है। सबसे अच्छा निवेश यूपी में हुआ है। यूपी को 40 लाख करोड़ निवेश की परियोजनाएं मिली हैं, जिससे डेढ़ करोड़ नौजवान को सीधे-सीधे नौकरी मिलेगी। ये भी तो प्रयागराज में तैयारी कर रहे युवा के लिए है। पूर्व की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कौन-कौन लोग आयोगों के अध्यक्ष बना दिए गए थे। 

आयोग के अध्यक्ष लूट करने और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने में किस प्रकार मस्त हो गए थे, इसे सब जानते हैं। नौजवानों के भविष्य से कोई खिलवाड़ करेगा तो उसकी जगह जेल होगी। उसकी संपत्ति भी जब्त करेंगे और फिर जैसे प्रयागराज में माफिया की जमीन को कब्जा से मुक्त करवाकर गरीब के आवास बनाए गए हैं, ऐसे ही आवास भी बनाएंगे, महिला संरक्षण गृह भी बनाएंगे और समाज के अलग-अलग तबके के लोगों के लिए आवास उपलब्ध कराने का काम करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें