Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Prayagraj Mahakumbh formally ends CM Yogi sweeps broom worships Ganga at Sangam Ghat

महाकुंभ का औपचारिक समापन, सीएम योगी ने लगाई झाड़ू, संगम घाट पर किया गंगा पूजन

  • प्रयागराज में महाकुंभ का औपचारिक समापन हो गया। गुरुवार को महाकुंभ पहुंचे सीएम योगी ने गंगा की विधि विधान से पूजा-अर्चना की। इससे पहले अरैल घाट पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। योगी और अफसर मेला क्षेत्र में झाड़ू से सफाई करते दिखे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ का औपचारिक समापन, सीएम योगी ने लगाई झाड़ू, संगम घाट पर किया गंगा पूजन

महाकुंभ 2025 का आज शुक्रवार को महाकुंभ का औपचारिक समापन हो गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 के सकुशल संपन्न होने पर बृहस्पतिवार को यहां गंगा की विधि विधान से पूजा-अर्चना की। इससे पहले अरैल घाट पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। सीएम योगी ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में सफाई अभियान की शुरुआत की। योगी और अफसर मेला क्षेत्र में झाड़ू से सफाई करते दिखे। सीएम योगी ने स्वच्छता का संदेश दिया। सीएम योगी ने अधिकारियों को गंगा घाटों की पूरी सफाई कराने का निर्देश दिया।

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने का सेक्टर 24 में स्थित रानी दुर्गावती पंडाल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मंच पर 15 सफाईकर्मियों और दो स्वास्थ्य कर्मी को प्रशस्ति पत्र और किट भेंटकर सम्मानित किया। स्वास्थ्य कर्मी में केंद्रीय अस्पताल की मैट्रन रमा सिंह और वार्ड ब्वाय विशाल गुप्ता को सम्मानित किया।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से अरैल में बने हेलीपैड पर उतरे और वहां से संगम गए जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता भी मौजूद थे। आदित्यनाथ ने गंगा की पूजा अर्चना के साथ ही गंगा आरती भी की और घाट वापस लौटते समय साइबेरियाई पक्षियों को दाना भी खिलाया।

ये भी पढ़ें:कुंभ में हुए केसों पर अब प्रयागराज पुलिस करेगी कार्रवाई,फाइलें होंगी ट्रांसफर

66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया

आपको बता दें कि महाकुंभ के छठवें और आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर आस्था का सैलाब दिखाई दिया। संगम तट पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। अब तक किसी भी महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर ऐसा दृश्य नहीं दिखा। बुधवार रात आठ तक 66.30 करोड़ ने किया स्नान महाकुम्भ के प्रारंभ यानी 13 जनवरी से लेकर 25 फरवरी की रात आठ बजे तक 64.77 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। बुधवार रात आठ बजे तक स्नान करने वाले 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं को जोड़ लिया जाए तो अब तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 66.30 करोड़ हो चुकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें