Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Prayagraj Girl wearing western dress kept falling and beating people making VIDEO ruckus occupation temple Janmashtami

वेस्टर्न ड्रेस पहने युवती गिरा-गिराकर पीटती रही, लोग बनाते रहे VIDEO, जन्माष्टमी के दिन मंदिर पर कब्जे को लेकर बवाल

  • प्रयागराज में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंदिर पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें वेस्टर्न ड्रेस पहने युवती भगवाधारी पुजारी ही नहीं वहां मौजूद एक महिला को बार-बार पीट रही है। कोई बीचबचाव नहीं कर रहा है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 05:57 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंदिर पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें वेस्टर्न ड्रेस पहने युवती भगवाधारी पुजारी ही नहीं वहां मौजूद एक महिला को बार-बार पीट रही है। मौके पर काफी लोग मौजूद हैं लेकिन कोई बीच बचाव नहीं कर रहा। लोग वीडियो बनाने में लगे हैं। मामला बाइपास पर जयगुरुदेव आश्रम के बगल में स्थित हनुमान मंदिर परिसर का है। एक पक्ष ने मंदिर परिसर की दीवार तोड़कर कब्जे की कोशिश की है। इसका जब मंदिर के पुजारी और भाइयों ने विरोध किया तो उनके साथ दूसरे पक्ष की युवती ने मारपीट की। देर रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी है।

जानकारी के मुताबिक जय गुरुदेव आश्रम के पास कई दशकों पुराना हनुमान मंदिर है। आरोप है कि रविवार रात बाहर से आकर बसे कुछ लोगों ने मंदिर परिसर की दीवार तोड़कर कब्जा करने की कोशिश की। जानकारी पर आसपास के लोग और मंदिर के पुजारी हरिओम ने विरोध किया तो दूसरे पक्ष की की तरफ से पहुंची युवती ने ने उन पर हमला कर दिया। पहले भगवाधारी पुजारी को पीटा, फिर उनके मौजूद भाजपा की महिला कार्यकर्ता के साथ मारपीट की।

वीडियो में दिख रहा है कि ग्रीन कलर की ड्रेस पहने युवती पुजारी को पहले कई थप्पड़ मारती है और धक्का दे देती है। इस पर पुजारी की तरफ की महिला विरोध करने आती है तो उसे भी मारती है। पुजारी खुद को संभालते हुए दोबारा युवती के पास पहुंचता है तो उसे फिर से पीटा जाता है। पुजारी को धकेलते हुए गिरा दिया जाता है। इसके बाद युवती पैर से भी पुजारी पर हमला करती है। इस दौरान उसके साथ मौजूद एक युवक हाथ में डंडा लिए जोर जोर से चिल्लाता रहता है।

पूरे हंगामे के दौरान मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं लेकिन कोई युवती को रोकने या बीच बचाव की कोशिश नहीं करता है। यहां तक कि कई लोगों ने गले में भाजपा का पट्टा भी लगाया हुआ था। कई लोग केवल युवती का वीडियो बनाते रहते हैं। बीच में युवती भी अपने फोन से लोगों का वीडियो बनाती है और दोबारा जोर जोर से चिल्लाते हुए हमले करती रहती है।

काफी देर तक ऐसे ही हंगामा चलता रहता है। यहां तक कि मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी धक्कामुक्की की गई। लगभग दो घंटे तक चले हंगामे के बाद जब भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा तो किसी तरह मामला शांत हुआ। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच की बात कह रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें