Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाyoung man was sitting on chair middle road front police booth in Pratapgarh when truck suddenly came

VIDEO: पुलिस बूथ के सामने बीच सड़क पर कुर्सी डालकर बैठा युवक, अचानक से आ गया ट्रक, पहिए के नीचे आते-आते बचा

  • यूपी के प्रतापगढ़ में अर्धनग्न अवस्था में एक युवक बीच सड़क पर पुलिस बूथ के सामने कुर्सी डालकर बैठ गया। इसी बीच पीछे से ट्रक आया और टक्कर मारते हुए निकल गया। टक्कर लगने के बाद युवक कुर्सी समेत सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि युवक ट्रक के पहिए के नीचे नहीं आया। वरना उसकी जान चली जाती।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 08:04 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के प्रतापगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक बीच हाईवे पर कुर्सी डालकर बैठा नजर आ रहा है। युवक के पीछे ही पुलिस बूथ भी नजर आ रहा है। इसी दौरान अचानक से एक ट्रक युवक के पीछे से आ जाता है और युवक को टक्कर मारते हुए निकल जाता है। गनीमत रही कि युवक ट्रक के नीचे नहीं आया। युवक का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आते-आते बच गया, वरना उसकी जान जा सकती थी।

पूरा मामला अयोध्या से प्रयागराज जाने वाले नेशनल हाईवे का है। गुरुवार रात 10 बजे के बाद बारिश शुरू हुई तो चिलबिला में नशे में झूम रहे एक युवक ने हाईवे पर बीच में कुर्सी डाल दी। वह चिलबिला में बने पुलिस बूथ के सामने हाईवे पर आराम से बैठकर भीगने लगा। आसपास मौजूद लोगों के साथ ही राहगीर भी उसकी हरकत देखने लगे। कुछ लोगों ने ऐतराज भी किया लेकिन वह नशे में किसी की नहीं सुन रहा था। दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक बारिश में उसके बगल से गुजरते रहे। इसी दौरान सुल्तानपुर की ओर से आया एक ट्रक बेहद करीब से उसकी कुर्सी में टक्कर मारते हुए बगल से गुजर गया।

कुर्सी पर बैठा युवक सड़क पर गिरा हालांकि ट्रक के नीचे आने से बच गया। उसके सड़क पर गिरने के बाद भी लोग उसे बचाने नहीं आए। बल्कि धक्का देने वाले ट्रक चालक को वहां से चले जाने के लिए चिल्लाने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक नशे में था। बारिश में भीगने के लिए हाईवे के बीच में कुर्सी डालकर बैठ गया था। हालांकि ट्रक से टक्कर में उसे ज्यादा चोटें नहीं आईं। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें