लाश सड़क पर रखकर ढाई घंटे तक रोका आवागमन
जमीन की रंजिश में पीट-पीटकर हुई महिला की हत्या से आक्रोशित लोगों ने लाश सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। अफसरों ने मांगे मानने का आश्वासन दिया तो लगभग ढाई घंटे बाद लाश सड़क से हटाई गई और यातायात बहाल...
जमीन की रंजिश में पीट-पीटकर हुई महिला की हत्या से आक्रोशित लोगों ने लाश सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। अफसरों ने मांगे मानने का आश्वासन दिया तो लगभग ढाई घंटे बाद लाश सड़क से हटाई गई और यातायात बहाल हुआ। रोते-बिलखते परिजनों ने गांव में ही महिला का अंतिम संस्कार कर दिया।
जेठवारा थाना क्षेत्र के अमरौना बनकटिया में उदरेश बहादुर सिंह और राघवेन्द्र प्रताप सिंह के बीच जमीन का विवाद है। इसी विवाद में शनिवार रात हुई मारपीट में उदरेश की पत्नी विद्या देवी की मौत हो गई जबकि उदरेश व उनकी बहू मोहिनी बुरी तरह घायल हो गई। विद्या के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के राघवेन्द्र प्रताप सिंह, बंटू सिंह, राजेश सिंह, ममता पत्नी राजेश व बेबी पत्नी राघवेन्द्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर ममता, बेबी, राघवेन्द्र व बंटू को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद विद्या का शव गांव पहुंचा तो दोपहर लगभग ढाई बजे ग्रामीणों ने सराय आनादेव में जेठवारा-प्रतापगढ़ मार्ग जाम कर दिया। ग्रामीणों ने फरार हत्योपित की गिरफ्तारी, शस्त्र लाइसेंस, विवादित जमीन का निस्तारण, आर्थिक सहायता व हल्का सिपाही को सस्पेंड करने के साथ मृतका के परिजनों पर क्रॉस केस न दर्ज करने की मांग की। सीओ सदर आशुतोष त्रिपाठी व तहसीलदार लालगंज मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांगें पूरी कराने का आश्वासन दिया तो शाम लगभग पांच बजे चक्काजाम खत्म किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।