Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsYouth Robbed by Thieves on Bike Near Mandhata Block

ससुराल से लौट रहे युवक को पीटकर मोबाइल-नकदी लूटे

Pratapgarh-kunda News - वैशपुर के मानधाता ब्लॉक के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने मोहित गौतम से मोबाइल और चार हजार रुपये लूट लिए। मोहित अपनी ससुराल से लौट रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 27 April 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
ससुराल से लौट रहे युवक को पीटकर मोबाइल-नकदी लूटे

वैशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक सवार तीन बदमाशों ने ससुराल से लौट रहे युवक को मानधाता ब्लॉक के पास पीटकर मोबाइल और चार हजार रुपये लूट लिया। घटना के बाद बदमाश प्रयागराज की ओर भाग निकले। सूचना पर एसओ के साथ ही सीओ रानीगंज और एएसपी पूर्वी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला। मानधाता के अंतपुर निवासी मोहित गौतम रविवार को अपनी ससुराल जेठवारा के उमरी गांव गया था। शाम को वह बाइक से अपने घर जा रहा था। मानधाता ब्लॉक कार्यालय से करीब 500 मीटर पहले सराय हरिनारायण गांव के पास बाइक से आए तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। वे मोहित को मारपीट कर उसका मोबाइल और जेब में मिले चार हजार रुपये लूटकर प्रयागराज की ओर भाग निकले। सूचना पर एसओ सुभाष यादव, सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी, एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित से जानकारी लेने के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। एसओ सुभाष यादव ने बताया कि पीड़ित ने घटना के काफी देर बाद सूचना दी थी। बदमाशों की खोजबीन की जा रही है।

...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें