नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये हड़पे
पट्टी में एक युवक ने सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर दुर्गेश कुमार से पांच लाख रुपये लिए। जब नौकरी नहीं मिली, तो दुर्गेश ने रुपये वापस मांगे। उसे धमकी दी गई कि वह फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे। अब...
पट्टी। सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक ने पांच लाख रुपये ले लिए। जब नौकरी नहीं मिली तो पीड़ित ने रुपये वापस मांगे। उसे धमकी दी गई। अब इस मामले में तहरीर पुलिस को दी गई है। पट्टी क्षेत्र के उड़ैयाडीह निवासी दुर्गेश कुमार का आरोप है कि पड़ोसी गांव डड़वा महोखरी निवासी युवक ने उसे सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये ले लिए। काफी समय बीत गया, नौकरी नहीं मिली। जब पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे तो उसे फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी गई। रुपये देने से इनकार कर दिया गया। मामले की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।