Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsYouth Assaulted and Wrongly Accused After Path Blocked in Patti Village

रास्ते में बनाई दीवार, विरोध पर पीटा, दो पर एफआईआर

Pratapgarh-kunda News - पट्टी थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव में दो लोगों ने एक युवक का रास्ता रोक दिया। पूछने पर युवक की पिटाई की गई और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पीड़ित ने डीएम से शिकायत की, जिसके बाद उसका मेडिकल हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 2 April 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
रास्ते में बनाई दीवार, विरोध पर पीटा, दो पर एफआईआर

पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव में एक युवक के आने जाने वाले रास्ते पर गांव के ही दो लोगों ने मिलकर दीवार बनाकर रास्ता रोक दिया। जब वह पूछने गया तो उसे जमकर पीटा गया। बाद में आरोपियों ने घायल युवक के खिलाफ ही पट्टी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। बाद में पीड़ित ने डीएम से फरियाद की तो उनके निर्देश पर उसका मेडिकल हुआ। पांच दिन पूर्व कि इस घटना में अब पुलिस ने गांव के दो लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बताया गया है कि उमेश जायसवाल के घर के आगे गांव के ही देवेंद्र प्रताप सिंह और विजय चौरसिया दोनों निवासी सोलापुर में दीवार बनाकर पूरे मार्ग को ही बंद कर दिया। आरोप था कि जब उमेश पूछने गया तो उसे जमकर मारा पीटा गया। इसमें उसे गंभीर चोटें आई। 25 मार्च को हुई इस घटना में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया। पीड़ित ने डीएम से फरियाद की। डीएम ने पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा। मेडिकल होने के बाद पुलिस ने गांव के देवेंद्र प्रताप सिंह और विजय चौरसिया के खिलाफ केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें