भाई को छुड़ाने गए युवक को पीटने, पैसे मांगने का आरोप
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में एक युवक को प्रेमिका से मिलने पर ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। युवक का भाई उसे छुड़ाने गया, तो पुलिसकर्मियों ने 20 हजार रुपये की मांग की और पैसे न देने पर पिटाई की। पीड़ित ने एसपी से...

कुंडा, संवाददाता। प्रेमिका से मिलने गए युवक को ग्रामीणों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक को छुड़ाने उसका भाई पहुंचा तो पैसे मांगने और पीटने का आरोप है। पीड़ित ने मामले को लेकर एसपी से शिकायत किया है। कोतवाली के पनाहनगर रहवई गांव निवासी सूरज पटेल ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। बताया कि उसका भाई संजय सात मई की रात किसी महिला के फेर में बाघराय के उमरापटटी गांव गया था। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि 8 मई की रात करीब पौने नौ बजे बाघराय थाने से उसके पास फोन आया है कि अपने भाई संजय को ले जाओ।
उसने यह बात ठाकुर प्रकाश सिंह से बताई तो उनके कहने पर भाई को लाने बाघराय गया। आरोप है कि गेट पर ही मिले पुलिसकर्मी ने भाई को छुड़वाने को 20 हजार रुपये मांगे। पैसे नहीं देने पर पिटाई की। पीड़ित ने मामले को लेकर एसपी के साथ एसडीएम को भी लिखित शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।