ऑटो में हाथ पकड़ने पर युवती ने की युवक पिटाई
Pratapgarh-kunda News - गड़वारा बाजार में एक युवती ने बाइक सवार युवक की पिटाई कर दी। युवक ने युवती का हाथ पकड़ लिया था, जिसे छुड़ाने के बाद युवती ने उसे तीन थप्पड़ मारे। युवक मौके से भाग निकला, लेकिन युवती ने शिकायत नहीं की...

गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। अंतू थाना क्षेत्र के गड़वारा बाजार के ऑटो स्टैंड पर सोमवार सुबह एक युवती ने बाइक सवार युवक की पिटाई कर दी। युवक मौका पाकर भाग निकला। करीब 20 वर्षीय युवती शहर जाने के लिए ऑटो में बैठी थी। ऑटो चालक और सवारी आने का इंतजार कर रहा था। तभी बाइक सवार एक युवक ऑटो के पास पहुंचा और युवती का हाथ पकड़ लिया। युवती हाथ छुड़ाकर नीचे उतरी और युवक को ताबड़तोड़ तीन थप्पड़ मार दिए। आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी बाइक से भाग निकला। हालांकि बाद में युवती शहर चली गई। गड़वारा चौकी इंचार्ज चंद्रबली सिंह ने बताया कि युवती ने तहरीर नहीं दी है। फिरभी आरोपी युवक को चिह्नित कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।