Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsYoung Man Drugged on Bus Robbed of Cash and Mobile While Returning for Brother s Wedding

नशीला पदार्थ खिलाकर युवक से नकदी और मोबाइल छीना

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में एक युवक को भाई की शादी में शामिल होने के लिए घर लौटते समय बस में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके 50,000 रुपये नकद, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया गया। युवक को बस परिचालक ने सड़क किनारे उतार दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 1 March 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
नशीला पदार्थ खिलाकर युवक से नकदी और मोबाइल छीना

कुंडा, संवाददाता। भाई की शादी में शामिल होने पुणे से घर आ रहे युवक को बस पर जहरीले साथियों ने नशीला पदार्थ खिलाकर नकदी, मोबाइल सामान लेकर भाग निकले। बस परिचालक युवक को सड़क किनारे उतार कर चला गया। युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। मानिकपुर थाना क्षेत्र के भरचक गांव निवासी शिव कुमार उर्फ ननके धुरिया का 38 वर्षीय बेटा अंशू धुरिया पुणे में रहता है। उसके चचेरे भाई धीरज धुरिया की शादी होने से वह शादी में घर आ रहा था। शनिवार सुबह वह प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर उतरा तो वहां से बस से भरचक के लिए चला। रास्ते में साथियों ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया। अचेत होते ही उसके पास रहे 50 हजार रुपये नकद, मोबाइल व अन्य सामान लेकर भाग निकले। बस परिचालक उसे अचेतावस्था में कुंडा नगर में सड़क किनारे उतार कर चला गया। खबर मिलने पर परिजन पहुंचे और इलाज को सीएचसी में भर्ती कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें