Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsYoung man died by jumping in front of train

ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान

Pratapgarh-kunda News - रेलवे पटरी के पास गुमसुम बैठे युवक ने अचानक ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दे दी। हादसे में युवक के शरीर के दो टुकड़े हो गए। यह देख वहां लोगों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 24 April 2021 03:20 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे पटरी के पास गुमसुम बैठे युवक ने अचानक ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दे दी। हादसे में युवक के शरीर के दो टुकड़े हो गए। यह देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। काफी प्रयास के बाद भी शव का शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कुंडा नगर पंचायत क्षेत्र में कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट स्थित कुंडा-करेटी रोड के पास शनिवार सुबह करीब 25 वर्षीय एक युवक मायूस बैठा था। आसपास के लोगों ने देखा तो सोचा शायद किसी का इंतजार कर रहा है। करीब नौ बजे लखनऊ की ओर से आ रही नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन दिखी तो युवक अचानक उठा और ट्रेन के सामने कूद गया।

जब तक लोग कुछ समझ पाते उसके टुकड़े हो गए। घटना की खबर लगते ही पुलिस पहुंची, लेकिन जीआरपी पुलिस का क्षेत्र होने से वह लौट गई। काफी प्रयास के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी। उसके जेब में कोई अभिलेख नहीं मिलने की बात बताई जा रही है। युवक गुलाबी शर्ट और आसमानी जींस पहने हुआ था। बेल्ट भी लगाया था। थाना प्रभारी राकेश भारती का कहना है कि युवक के आत्महत्या की खबर मिलने पर पुलिस गई थी, लेकिन जीआरपी का मामला होने से वापस आ गई। जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की पहचान नहीं हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें