ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान
Pratapgarh-kunda News - रेलवे पटरी के पास गुमसुम बैठे युवक ने अचानक ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दे दी। हादसे में युवक के शरीर के दो टुकड़े हो गए। यह देख वहां लोगों की...
रेलवे पटरी के पास गुमसुम बैठे युवक ने अचानक ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दे दी। हादसे में युवक के शरीर के दो टुकड़े हो गए। यह देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। काफी प्रयास के बाद भी शव का शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कुंडा नगर पंचायत क्षेत्र में कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट स्थित कुंडा-करेटी रोड के पास शनिवार सुबह करीब 25 वर्षीय एक युवक मायूस बैठा था। आसपास के लोगों ने देखा तो सोचा शायद किसी का इंतजार कर रहा है। करीब नौ बजे लखनऊ की ओर से आ रही नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन दिखी तो युवक अचानक उठा और ट्रेन के सामने कूद गया।
जब तक लोग कुछ समझ पाते उसके टुकड़े हो गए। घटना की खबर लगते ही पुलिस पहुंची, लेकिन जीआरपी पुलिस का क्षेत्र होने से वह लौट गई। काफी प्रयास के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी। उसके जेब में कोई अभिलेख नहीं मिलने की बात बताई जा रही है। युवक गुलाबी शर्ट और आसमानी जींस पहने हुआ था। बेल्ट भी लगाया था। थाना प्रभारी राकेश भारती का कहना है कि युवक के आत्महत्या की खबर मिलने पर पुलिस गई थी, लेकिन जीआरपी का मामला होने से वापस आ गई। जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की पहचान नहीं हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।