विधिविधान से हुई मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा
नवरात्र के सातवें दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की विधिविधान से पूजन किया गया। हालांकि बेल्हा देवी धाम सहित देवी मंदिरों पर अपेक्षित...
नवरात्र के सातवें दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की विधिविधान से पूजन किया गया। हालांकि बेल्हा देवी धाम सहित देवी मंदिरों पर अपेक्षित श्रद्धालु नहीं पहुंचे।
नवरात्र के सातवें दिन पर पंचायत चुनाव पूरी तरह से हावी रहा। वोट डालने के फेर में गिने-चुने श्रद्धालु ही देवी मंदिरों तक पहुंचे। हालांकि सुबह से शाम तक इक्का-दुक्का श्रद्धालु मंदिरों तक पहुंचते रहे और कोविड प्रोटोकाल के बीच दर्शन पूजन कर वापस लौटते रहे। इसी तरह घरों में कलश स्थापित कर व्रत का संकल्प लेने वाली महिलाओं ने भी मां कालरात्रि की विधिवत पूजा-अर्चना व पाठ किया। बेल्हा देवी धाम के मुख्य पुजारी राजा पंडा ने बताया कि पंचायत चुनाव के कारण सोमवार को धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं जुटी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।