Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाWomen Observe Nirjala Vrat on Hartalika Teej for Husband s Longevity

पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत

प्रतापगढ़ में महिलाओं ने हरतालिका तीज का निर्जला व्रत रखा। गोधूलि के समय सोलह श्रृंगार कर पूजन किया। भगवान शिव, माता पार्वती और श्रीगणेश की पूजा कर पति के लिए लंबी उम्र और परिवार के सुख-समृद्धि की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 6 Sep 2024 05:08 PM
share Share

प्रतापगढ़, संवाददाता। पति की लंबी उम्र के लिए शुक्रवार को महिलाओं ने हरतालिका तीज का निर्जला व्रत रखा। गोधूलि के समय सोलह श्रृंगार कर व्रती महिलाओं ने भगवान शिव, माता पार्वती और श्रीगणेश का विधिवत पूजन कर अखंड सौभाग्य और परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। अंत में आरती कर व्रत का पारण किया।

हरतालिका तीज का निर्जला व्रत रखने और पूजन की तैयारियां व्रती महिलाओं ने एक दिन पहले ही कर लिया था। शुक्रवार को भोर में स्नान कर निर्जला व्रत का संकल्प लिया। इसके बाद व्रत रखने वाली महिलाओं ने पूरा दिन सजन, संवरने और पूजन की तैयारियों में बिताया। अपरान्ह चार बजे से ही महिलाएं पूजन की तैयारी में जुट गईं और गोधूलि होते ही सोलह श्रृंगार कर पूजन स्थल पर बैठ गईं। चौकी पर मिट्टी से बनी भगवान शिव, माता पार्वती और श्रीगणेश की मूर्ति स्थापित कर व्रती महिलाओं ने विधिवत पूजन कर पति के लिए लंबी उम्र और परिवार के लिए सुख समृद्धि मांगा। हरितालिका तीज व्रत की कथा पढ़कर पूरे परिवार को सुनाया और आरती कर व्रत का पारण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख