महिला सिपाही का सम्मान, दरोगा से सीओ तक को फटकार

प्रतापगढ़ के एसपी शिवहरि मीणा ने गर्भवती होने के बावजूद निष्ठा व प्रतिबद्धता के साथ ड्यूटी करने पर महिला सिपाही को एक हजार रुपये का पुरस्कार देकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 24 Feb 2021 04:52 AM
share Share

प्रतापगढ़ के एसपी शिवहरि मीणा ने गर्भवती होने के बावजूद निष्ठा व प्रतिबद्धता के साथ ड्यूटी करने पर महिला सिपाही को एक हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विवेचना में लापरवाही पर एक दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए एसओ के खिलाफ जांच का आदेश दिया। दो सीओ को भी वायरलेस पर ही फटकार लगाई।

जिले के सभी थानों, सीओ, एएसपी व एसपी के पेशी कार्यालयों, कोविड हेल्पडेस्क, आईजीआरएस सेल व शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मंगलवार को एसपी शिवहरि मीणा ने पुलिस लाइन में मीटिंग की। सबके रजिस्टर चेक किए। इस दौरान उन्होंने फतनपुर थाने से आई महिला सिपाही रत्नेश को एक हजार रुपये का पुरस्कार देते हुए कहा कि वह गर्भवती होने के बावजूद सुचारू रूप से अपना काम कर रही है और मीटिंग में शामिल होने के लिए फतनपुर से बस से प्रतापगढ़ तक आई।

इसके बाद एसपी ने डेल्टा (वायरलेस कंट्रोलरूम) पर जिले के सभी दरोगाओं, थानाध्यक्षों व सीओ के कार्यों की समीक्षा की। जन शिकायतों के निस्तारण में फिसड्डी साबित हो रहे जेठवारा थानाध्यक्ष संजय पांडेय पर एसपी इतनी सख्ती से बरस पड़े तो वायरलेस पर सन्नाटा पसर गया। जेठवारा थाने में 62 जन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। विवेचना में लापरवाही पाए जाने पर सांगीपुर थाने के दरोगा जावेद खान को एसपी ने वायरलेस सेट पर ही लाइन हाजिर कर दिया। सांगीपुर एसओ सतीश कुमार के खिलाफ जांच का फरमान सुना दिया। सीओ लालगंज जगमोहन को चेतावनी दी और सीओ पट्टी प्रभात कुमार की भी जमकर क्लास ली। एसपी के तेवर देख पुलिसवालों में खलबली मच गई। सभी पुलिसवाले खुद को मिली विवेचनाओं व शिकायती पत्रों के बारे में अपडेट होने लगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें