खेत में कब्जे का विरोध करने पर महिला को पीटा
Pratapgarh-kunda News - इब्राहिमपुर गांव में गीता देवी रजक ने अपने खेत में पड़ोसियों द्वारा कब्जा करने का विरोध किया। इसके चलते आरोपियों ने उन्हें फावड़े से हमला कर लहूलुहान कर दिया। महिला की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे...
ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। रात के अंधेरे में पड़ोसियों ने गीता देवी रजक के खेत में कब्जा करने की कोशिश रोकने पर आरोपियों ने महिला को पीटा। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी गीता देवी पत्नी बहराइच शुक्रवार सुबह चार बजे के करीब खेत की तरफ गई थी। उनके पड़ोसियों को उसके खेत में मेड़ की बंदी कर जमीन पर कब्जा करते देखा। गीता देवी के विरोध करने पर आरोपियों ने फावड़े से हमला कर दिया। महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब आरोपी भाग निकले। महिला ने आरोपियों के खिलाफ आसपुर देवसर पुलिस से शिकायत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।