जिसका मन हुआ उसने कराई जांच, दो मिले कोरोना संक्रमित
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार को फिर दिल्ली से आने वाले यात्रियों में कोरोना जांच के लिए लापरवाही दिखी। जिसका मन हुआ उसी यात्री ने जांच कराई।...
प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार को फिर दिल्ली से आने वाले यात्रियों में कोरोना जांच के लिए लापरवाही दिखी। जिसका मन हुआ उसी यात्री ने जांच कराई। ज्यादातर यात्री बिना जांच कराए ही चले गए। एक यात्री और एक रेलकर्मी संक्रमित पाया गया।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली से आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। रेलवे सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह पद्मावत एक्सप्रेस से स्टेशन पर 200 से अधिक यात्री उतरे। उनमें से सिर्फ 39 ने कोरोना जांच कराई। उस समय एक यात्री संक्रमित पाया गया। उसी ट्रेन से आया एक रेलकर्मी भी जांच में संक्रमित मिला। इसके अलावा पंजाब मेल के 13 और जनता एक्सप्रेस के सात यात्रियों की जांच की गई। उनमें कोई भी यात्री संक्रमित नहीं मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।