बेटे का इंतजार करते ट्रेन से कट गया

Pratapgarh-kunda News - गुजरात से लौट रहे बेटे के इंतजार में परेशान व्यक्ति घर के पास रेलवे लाइन पर बैठे-बैठे सो गया। आधी रात के बाद आई ट्रेन से कटकर उसकी दर्दनाक मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 17 May 2020 03:25 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात से लौट रहे बेटे के इंतजार में परेशान व्यक्ति घर के पास रेलवे लाइन पर बैठे-बैठे सो गया। आधी रात के बाद आई ट्रेन से कटकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

मानधाता थानाक्षेत्र के बबुरहा निवासी काशीराम पटेल का बेटा धर्मराज (46) प्राइवेट वाहन चलाता था। धर्मराज का बेटा विशाल लॉकडाउन में गुजरात में फंस गया था। किसी तरह एक ट्रक पर बैठकर प्रयागराज की सीमा के पास चाकघाट पहुंचा तो शनिवार देर रात उसने अपने पिता धर्मराज को फोन कर बताया। धर्मराज ने उससे कहा कि कोई साधन मिले तभी आना। साधन न मिलने पर धर्मराज ने चाकघाट जाकर उसे ले आने का आश्वासन दिया। लेकिन बेटे की चिंता में धर्मराज को नींद नहीं आ रही थी। फिर वह घर के पास रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गया। बताया जाता है कि बेटे के बारे में सोचते-सोचते उसको नींद आ गई और रेलवे ट्रैक पर ही सो गया। आधी रात के बाद आई कोई ट्रेन उसे रौंदते हुए निकल गई। रविवार सुबह पता चलने पर कोहराम मच गया। विशाल का ननिहाल प्रयागराज के सोरांव में है। मौत की खबर मिलने पर विशाल के मामा रविवार सुबह चाकघाट जाकर विशाल को बबुरहा ले आए। विशाल के घर पहुंचने तक उसके पिता की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा चुकी थी। धर्मराज अपने पीछे दो बेटे व एक बेटी छोड़ गया है। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें