रंजिश में मारपीट, सात लोगों पर केस
Pratapgarh-kunda News - सैफाबाद के मझिगवा गांव में राजेश पांडेय पर उसके पड़ोसियों ने लाठी डंडों से हमला किया। राजेश अपने भतीजे के साथ अलाव जला रहा था, तभी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपियों ने हमला किया और तोड़फोड़ की। राजेश...
सैफाबाद। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के मझिगवा गांव निवासी राजेश पांडेय ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि वह अपने भतीजे के साथ अपने दरवाजे पर अलाव जलाकर ताप रहा था, तभी अचानक रंजिश का बदला लेने के लिए पड़ोसी उमेश चंद्र पांडेय, संदीप पांडेय, अजब नारायण, रेखा देवी, प्रगति व शुभांगी, विनीता पांडेय, एक साथ पीड़ित व उसके भतीजे के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। पीड़ित के घर पर तोड़फोड़ भी की गई। पीड़ित राजेश का आरोप है कि गला दबाकर आरोपियों ने जान से मार देने का प्रयास भी किया। किसी प्रकार जान बची तो आरोपी घर से जाते हुए जान से मार देने की धमकी देकर चले गए। एसपी के आदेश पर थाना आसपुर देवसरा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।