जेल में बवाल करने वाले दर्जनभर चिन्हित
Pratapgarh-kunda News - जिला जेल में गुरुवार को मारपीट करने के मामले में सीसीटीवी फुटेज से दर्जन भर बंदी चिन्हित किए गए है। कारगार प्रशासन ने इनके खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित क
प्रतापगढ़, संवाददाता। जिला जेल में गुरुवार को मारपीट करने के मामले में सीसीटीवी फुटेज से दर्जनभर बंदी चिन्हित किए गए है। कारगार प्रशासन ने इनके खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की है। चर्चा है कि जेल मैनुअल के तहद सजा दिए जाने के साथ ही मारपीट करने वालों का दूसरे जिले की जेल में ट्रांसफर भी हो सकता है।
जिला जेल में गुरुवार दोपहर धूप में बैठे अलग-अलग बैरक के बंदी अपने अपराध की चर्चा कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार एक बंदी ने अपना अपराध जातीय टिप्पणी करते हुए बता दिया। इसे लेकर दूसरे बंदी आपत्ति करने लगे तो उनके बीच मारपीट होने लगी। दोनों ओर से जमावड़ा बढ़ा तो पगली घंटी बजा दी गई। इसके बाद अधिकारियों के साथ ही सभी जेलकर्मी पहुंचे और लोगों को शांत कराया। बंदियों को उनकी बैरक में भेजने के बाद टिप्पणी करने वाले सहित घायलों को जेल अस्पताल में ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार जेल प्रशासन ने मामले से अधिकारियों को अवगत कराते हुए सीसीटीवी फुटेज से मारपीट करने वाले सभी बंदियों के चिन्हित कर लिया। सूत्रों के अनुसार इन बंदियों को दूसरे जिले की जेल में ट्रांसफर करने के साथ ही अन्य कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।