Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsViolence Erupts Over Cattle Dispute in Sangramgarh Multiple Injured

मवेशी के विवाद में पीटा, छह पर केस

Pratapgarh-kunda News - संग्रामगढ़ के अवसानगंज गांव में श्याम लाल पाल की भैंस को लेकर विवाद हुआ। मोहल्ले के कुछ लोग लाठी लेकर आए और श्याम लाल को पीटने लगे। बीच-बचाव करने आई फूलकली और शिवानी भी घायल हो गईं। श्याम लाल की तहरीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 12 Nov 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on

संग्रामगढ़। थाना क्षेत्र के अवसानगंज गांव निवासी श्याम लाल पाल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि छह नवंबर शाम उसकी भैस चरही पर बंधी थी। आरोप है कि उसी को लेकर मोहल्ले के कुछ लोग लाठी लेकर पहुंचे, उसे पीटने लगे। चीख सुनकर बीच-बचाव करने दौड़ी फूलकली, शिवानी आदि दौड़े तो हमलावरों ने उनको भी पीटा कर घायल कर दिया। पीड़ित श्यामलाल की तहरीर पर पुलिस ने योगेश मौर्या, उसकी पत्नी अर्चना, संतोष पाल उसकी पत्नी सुनीता पाल, इन्द्रपाल उसकी बेटी सोमवती के खिलाफ केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें