बाराती से मारपीट, तोड़ी गईं गाड़ियां
प्रतापगढ़ के दिलीपपुर में एक गेस्ट हाउस में शादी की बारात में शामिल एक बाराती को बाइक से टक्कर लगने के बाद बवाल हो गया। बारातियों ने बाइक सवार की पिटाई की, जिसके बाद बाइक सवार के गांव वालों ने...
प्रतापगढ़, संवाददाता। दिलीपपुर के एक गेस्ट हाउस में आई बारात में शामिल एक बाराती को सड़क से गुजर रहे राहगीर की बाइक से टक्कर लगने के बाद बवाल हो गया। बारातियों ने उसकी पिटाई कर दी। इसकी सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बारातियों की पिटाई की और उनकी गाड़ियां तोड़ दी मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक से भी लोगों ने हाथापाई की। दिलीपपुर में आई बारात एक गेस्ट हाउस में रुकी थी। बाराती भोजन करने के बाद गेस्ट हाउस की ओर जा रहे थे। तभी सड़क से गुजर रहे बाइक सवार ने एक बाराती को टक्कर मार दी। इससे बाराती आक्रोशित हो उठे और बाइक सवार की पिटाई कर दिए। इसकी जानकारी मिलते ही बाइक सवार के गांव के लोग पहुंचे और बारातियों को पीटने लगे। बारात में आए दर्जन भर वाहनों को तोड़ दिया। इससे गेस्ट हाउस के बाहर अपराध आफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दिलीपपुर के एक उप निरीक्षक से भी लोगों ने हाथापाई की। बाद में थाने से भारी पुलिस बल पहुंचने के बाद लोग शांत हुए। मारपीट में घायल दिलीप पर कुतियाही के 55 वर्षीय रामचंद्र और धर्मेंद्र सरोज को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। घटना से देर रात तक गेस्ट हाउस के बाहर अफरातफरी मची रही। एसओ दिवाकर सिंह ने बताया कि बीच बचाव के दौरान लोग उप निरीक्षक से उलझे थे। मारपीट नहीं की गई है। घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।