Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाVillagers of Sangrampur Demand Action Against Illegal Construction on Government Land

रास्ते की जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण, एसडीएम से शिकायत

कुंडा के संग्रामपुर उपरहार गांव के लोगों ने एसडीएम से मिलकर शिकायत पत्र दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली लोग सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। मार्च 2023 से शिकायतों के बावजूद कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 15 Oct 2024 10:44 PM
share Share

कुंडा, संवाददाता। कालाकांकर के ग्राम पंचायत संग्रामपुर उपरहार गांव के लोग मंगलवार को तहसील पहुंचे। एसडीएम से मिलकर पूर्व प्रधान सुशीला देवी, पूर्व प्रधान अनीता देवी, फूलचन्द्र यादव, रज्जनलाल, बृजेश कुमार, विक्रम प्रताप, राजेश पाल, कमलेश यादव, सुभाषनी, वीर सिंह, लालजी, फूला, अम्बिका प्रसाद, रवीन्द्र प्रताप आदि लोगों के हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि गांव के रास्ते, बंजर आदि सरकारी जमीन पर गांव के कुछ असरदार लोग अवैध रूप से कब्जा करके भवन निर्माण कर रहे हैं। आरोप है कि मार्च 2023 से कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, भवन का निर्माण लगातार चल रहा है। आरोप है कि सड़क किनारे की जमीन पर कब्जा कर सरकारी सम्पत्ति का नुकसान किया जा रहा है। एसडीएम भरतराम ने नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि मामले की जांच कर स्पष्ट आख्या संस्तुति सहित कार्रवाई के लिए दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें